DailyRoads Voyager
Table of Contents
App type: Auto & Vehicles
तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे कमाल के एप्प के बारे मे जिसका नाम है: DailyRoads Voyager। ये बहोत की खास एप्प है क्योंकि इस App के द्वरा काफी कुछ कर सकते है जो अपने सायद ही सोचा हो, ये App एक प्रकार का Auto & Vehicle category से संबन्धित app है। जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी Road की Live condition देख सकते है यदि आप काही जा रहा है तो ये App आपकी पूरी यात्रा को Record करने मे मदद करेगा और इसके कई ऐसे बहोत ही बड़िया features है जो आपको चौकने वाले है तो आगे पढ़ते रहिए हम आपको इस app के बारे मे देंगे पूरी जानकारी वो भी detail मे।
DailyRoads Voyager App Description:
तो चलिये दोस्तों अभ हम सीधे बात करते है एप्प के बारे मे तो तो जैसे की इसके बारे मे playStore मे बताया गया है की इस एप्प के द्वारा आप Live किसी भी शहर के traffic को देख सकते है खुद जहा आप travel कर रहे, या फिर drive कर रहे उसको record कर सकते है और इसमे कई बहोत से कमाल के Features है जो आपको काफी दिलचस्प लगने वाले है। इस DailyRoads Voyager एप्प के बारे मे मुझे एक बात जो खास लगी वो ये है।
इसमे विडियो को record करते करते ये आपको speed, video mode और अपने video को stream करने का भी function देता है जिससे आप जहा जा रहे वो दूसरे लोगों को भी दिखा सकते है। और अपनी यात्रा का मज़ा ले सकते है। इसमे जो विडियो रिकॉर्डिंग का function है उसके द्वरा आप Full HD मे विडियो record कर सकते है।
आगे हम आपको दिखने वाले है इस app के कुछ Screenshots जिनसे आपको आइडिया हो जाएगा की DailyRoads Voyager App कैसे काम करता है। और बताएँगे आपको और भी कुछ बड़िया से features के बारे मे जो इस App मे आपको देखने को मिलेंगे।
App Review Information In details:
अब हम आपको बताएँगे की आपको DailyRoads Voyager App पर क्या क्या देखने को मिलेगा और कैसे आपको इसका उपयोग करना है, तो आगे बढ़ते है। तो सबसे पहेले आप इस App को playStore से download कर सकते है आपको सिम्पल तरीके से इस app के नाम को सर्च करना है जहा पर आपको इस App के 2-version देखने की मिलेंगे एक version फ्री है और दूसरा version का price 300rs है।
अगर आप चाहे तो फ्री वाला download कर सकते या फिर paid वाला, free version मे आपको कुछ features lock रहेंगे, मतलब आप उनका उपयोग नहीं कर सकते हो और अगर आप उनका उपयोग करना चाहते हो तो आपको पैसे देने पढ़ेंगे। लेकिन यदि आप सिम्पल तरीके से इस DailyRoads Voyager App के features को use करना चाहते है तो मैं recommend करूंगा को आपको फ्री वाला version ही सही रहेगा जिसके आप कुछ basic features का उपयोग करके अपना काम चला सकते है।
तो इसके Free-Version मे आपको मिलता है विडियो रिकॉर्डिंग और उसके साथ voice recording का फंकशन जिसके द्वरा आप आपका मोबाइल जितना सपोर्ट करता है उतने resolution तक का विडियो बना सकते और इसमे कई तरह के Video Mode भी मिलते है जिनसे आप अलग-अलग विडियो mode सेट कर सकते जैसे की day-light, low-light, night-mode वगैरा।
आपको इसमे एक features देखने को मिलेगा जो मुझे भी काफी पसंद है जो की है, इसमे आपको विडियो मे एक corner पर जहा पर आपकी speed को दिखाता रहता की आप किस time kitne speed पर गाड़ी चला रहे थे जो की एक बहोत ही बड़िया feature है ऐसा मुझे लगता है। इसके बाद, आप इसके द्वरा फोटो भी क्लिक कर सकते हो।
अभ हम बात करते है की आपको DailyRoads Voyager free version मे क्या-क्या नहीं मिलेगा। तो इसमे आपको tracking और अपने stream किए गए video मे credit लेने के लिए आपको paid option choose करना पाड़ेगा और free-version पर आपको ads भी देखने को मिलते है जो कई बात परेशान करते है app को use करते समय।
यदि आपको worldwide अपने video को इस App के द्वरा share करना तो आपको इसको पैसे देने पढ़ेंगे। और बाकी के सारे features आप free-version के द्वरा use कर सकते है। और इस app के setting मे आप जाते है तो आपको देखने को मिलता है general, camera, video, Photo, Background, Automatic mode, Formatting display, overlays आदि इन सारे ऑप्शन का क्या मतलब है और इनका कैसे उपयोग करना है।
मैं आपको बताऊंगा आगे GUI वाले सेक्शन मे उससे पहेले आप DailyRoads Voyager App के GUI के कुछ screenshot देख लीजिये जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा की इस एप्प मे क्या क्या है बाकी का जो खास features थे उनके बारे मे हम आपको बता चुके है।बाकी के बचे हुये feature आगे आपको detaile बताएँगे GUI के section मे।
App GUI Screenshots:
DailyRoads Voyager Main Dashboard DailyRoads Voyager Paid Options DailyRoads Voyager setting panel DailyRoads Voyager save folder DailyRoads Voyager permission DailyRoads Voyager exit options
App GUI Details Information:
GUI की बात करें तो आप जैसे ही DailyRoads Voyager app को lunch करते है मतलब स्टार्ट करते है आप direct app के dashboard मे पाहुच जाते है, जहा पर आपको देखने को मिलता है अप्पर साइड मे DailyRoads Voyager लिखा हुआ उसके आगे आपको मिलता है एक App setting को open करने का option और उसके नीचे आपको speed meter दिखाई देता है जिसमे आपको realtime speed देखने को मिलती है।
उसके बाद नीचे सबसे आपको आपको एक विडियो recording स्टार्ट करने का ऑप्शन और उसके बगल मे photo click करने के लिए बटन और उसके बाद video/photo mode choose करने का option जिसमे आपको touch कर करके mode को select कर सकते है और उसके बाद आपको दिखे footer मे आपको दिखेगा की आप कितनी settellites से connected है। और उसके बाद नीचे की तरफ right मे दिखेगा की अपने अभी तक कितने विडियो और फोटो क्लिक कर चुके है।
और फिर, अगर आप setting वाले button पर क्लिक करते है तो आपको वह पर देखने को मिलता है सबसे पहेले, general का ऑप्शन जिसके द्वरा आप GPS, Brightness और Lock screen app kaise काम करे वो सब सेट कर सकते हो और यही पर आप overheating का option भी दिया गया है general वाले section मे जिससे आप ज्यादा टाइम तक मोबाइल मे app को use करते रहने से मोबाइल heat न करे उसको control कर सकते है पता नहीं ये overheating wala features काम करता है या नहीं ये हमने नहीं चेक किया अगर आपको पता है तो अहमे comment सेक्शन मे जरूर बताइये।
फिर आगे आपको देखने को मिलता है, camera का section जहा पर आप capture sound और camera mode को adjust कर सकते है। और orientation को भी सेट कर सकते है।
Photo ऑप्शन के द्वरा आप photo का resolution और focus, thumbnail वगैरा सेट कर सकते है।
Background Mode पर आप सेट कर सकते है की की कोण से button कहा पर दिखेगी जब आप इस app को background पर प्रोयोग कर रहे होंगे।
Automatic Mode पर आप Auto Start/Stop और low power warning वगैरा को सेट कर सकते हो।
बाकी जो भी ऑप्शन दिये गए उनको आपको छेडना नहीं है क्योंकि उससे App की setting खराब हो जाएगी फिर उसको सही करने के काफी प्रशानी होगी तो मेरे हिसाब से आप उन setting को न छेड़ें तो अच्छा है।
इसके बाद यदि आप back button दबाते है app को बंद करने के लिए तो app आपसे 3 option पूछता है जो की है की Continue In Background, Start app, Exit तो मेरे खयाल से इस तीनों ऑप्शन के के क्या मतलब है आप समझ गए होंगे।
How much User-Friendly:
DailyRoads Voyager App का Graphics User Interface बहोत ही अच्छा पर पर User-friendly की बात करें तो ये एक आपको कुछ चीज़ें खोजने के परेशान कर सकते है लेकिन यह तभी होगा जब आप पहेली बार इस app को use कर रहे होंगे तब जब आप एक से दो दिन तक app को प्रोयोग करेंगे तो आपको सारी चीज़ें के बारे मे अछे से पता हो जाएगा और आपको ये आप बहोत ही सरल लगने लगेगा।
app मे सारे ऑप्शन बहोत ही अछे से खोज सकते है कोई परेशानी नहीं होगी, App को चलाना बहोत ही आसान हो जाएगा जब आप 2 दिन इसे चलाएँगे। या फिर यदि आप हर App के function को explore करना पसंद करते है तो सायद 2 घंटे मे ही आप सब सीख जाएँ।
How much We Like The app:
अब हम बात करते है सबसे important जो की है की हम क्या सोचते है और हमे ये अप्प कितना पसंद आया? तो हम आपको बता दे की app बहोत की अच्छा है आपको भी एक बार try जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसमे आपको कई कमाल के features देखने को मिलेंगे जो किसी और app मे नहीं है तो App बहोत ही अच्छा है Developers ने बहोत मेहनत करी है इसको बनाने मे काफी अछे से काम करना है सभी function अछे से काम करते है और मैंने इस app को खुद 5-दिन तक प्रोयोग करने के बाद ये app review लिखा है तो मुझे तो काफी ठीक लगा।
App Features:
- Continuous video recording, with user-defined length and video quality; sound can be included
- User-defined storage space on the SD card with cyclic recording; i.e. the card never fills up
- One-touch video protection allows you to keep video files for interesting road events during the whole journey
- Auto-protect video upon sudden shock (e.g. accident); configurable g-force sensitivity
- Automatically capture photos at user-defined intervals and resolutions; great for time-lapse photography
- Background video/photo capture, with optional buttons over other applications
- Auto start and shutdown based on car dock detection and related options
App Permission Review
- Camera
- Location
- Microphone
- Storage
तो दोस्तों Permission की बात करें तो DailyRoads Voyager APP कोई additional permission नहीं मांगता, additional permission से हमारा मतलब होता है की ये app कोई ऐसी permission नहीं मांगता है जिसकी इसको जरूरत नहीं होती , इस app को install करने के साथ ही आपको camera, Location, Microphone, Storage, की permission मांगता है जो की जरूरी है क्योंकि App मे video recording और photo click करने का function है और उसको सेव करने के लिए storage तो चाहिए ही न। और location की permission इस लिए मांगता है क्योंकि ये एक auto & Vehicle app है तो आपकी लोकेशन और आपके track को आगे दिखाता रहे और आपको पता रहे को आप कहा जा रहे है।
Some General Information About DailyRoads Voyager App:
App Information | Information Details |
App Name: | DailyRoads Voyager |
App Size: | 5.5MB |
App Type: | Auto & Vehicles |
Ads on App Information: | Contains Ads |
Number Of Installs: | 1,000,000+ |
Current Version: | 7.1 |
Permission Require: | Camera, Storage, Microphone, Location |
In-App Products Purchases: | Offer in-app purchases |
App Content Rating: | 3+ Rated |
Developer Info ( Offered By): | DailyRoads |
Minimum Android Version Require To Download: | 4.4 and Up |
Google safe Rating: | Google Play Protected |
Google Play store Rating: | 4.2/5 |
BinaryHindi Rating | 4.0/5 |
BinaryHindi Safe Rating: | Safe |
App Download Link: (“https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dailyroads.v”)
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार सेDailyRoads Voyager App काम करता है आपको बहोत ही मजे दार features इसमे मिलेंगे अगर आप इस app को use करते है तो, बाकी दोस्तों अभी के लिए इतना हो अभी के धन्यवाद। आप हमे comment section मे जरूर बताइये की DailyRoads Voyager app आपको कैसा लगा और आगे आप किस app का detail रिवियू पढ़ना चाहते है और आप चाहते है की हम उस App को अपने review system मे check करके उसके फायदे और कमियाँ बताए तो कमेंट सेक्शन मे लिखना बिलकुल न भूलें।