Google Fit: Health and Activity Tracker
Table of Contents
App Type: Health & Fitness
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे करें एक बड़िया से Health and Fitness app review. हम सभी जानते है की हमे स्वस्थ रहने के लिए physical activity करना कितना आवश्यक है , फिर चाहे वह योगा हो या रनिंग और या फिर वर्कआउट,walking हो । और यदि हम एनमे से कोई activity करते भी है तो हमे उसे track करना भी उतना ही आवश्यक है। आपकी daily की fitness activity और health एक्टिविटी को track करने के Google ने पेश किया है ये शानदार google fit App जो आपकी फ़िटनेस एक्टिविटी को track करके आपको report और activity से आने वाले results को समझने मे मदद करता है।
App Description:
Fitness और health आज के व्यस्त जीवन मे कितना महत्वपूर्ण हो गया है आप समझते ही होगे। न जाने कितनी नयी नयी प्रकार की बीमारियो ने जन्म ले लिया ऐसे समय मे आपको स्वस्थ रहने के लिये कुछ समय अपने शरीर को स्वस्थ रखने मे भी देना चाहिए । और इसी को ध्यान मे रखते हुए जानी मानी कंपनी Google ने यह Google Fit app design किया है , जहा पे आप अपने daily की physical एक्टिविटी को track एवं manage कर सकते है ।और भी कई सारे मजेदार features जैसे set activity goal , और step count जैसे बेहतरीन function आपको देखने को मिल जाते है । पढ़ते रहिए पूरी पोस्ट और बने रहिए एस Google Fit app के और भी आश्चर्यचकित कर देने वाले functions के बारे मे जानने के लिए।
Google Fit App Review Information In details:
तो दोस्तो , शुरू करते है इस मजेदार fitness के बारे मे सबसे पहले बात कर लेते है , इसके स्टेप काउंट function के बारे मे तो मैंने जब एस Google Fit app के एस फंकशन को use किया तो इस function ने बड़ा ही accurate result दिया।
और आपके टाइम के हिसाब से activity मे add कर दिया जैसे आप मॉर्निंग मे walk करते हो तो morning walk के नाम से एक activity आपके activity सेक्शन मे add हो जाएगी , साथ ही साथ आपने कितने टाइम walk किया या running किया टाइम और distance के साथ आपके एक्टिविटी मे add हो जाता है ,और इसके distance calculation के function की मजेदार बात यह है की आप अगर आप अपनी छत पर ही यहा से वहा walk कर रहे है तो आपकी दूरी कम ही काउंट होगी क्यूकी आप एक ही जगह पर बार बार walk कर रहे है , और वही आप किसी सीधी सड़क पर walk करते है तो आपकी सही दूरी काउंट होगी।
और इसका ऑटोमैटिक activity track करने वाला और भी मजेदार feature है जो की खुद से ही आप walk कर रहे है या running कर रहे है या bike riding कर रहे है तो आपकी activity मे वही add होगा। साथ ही आप plus बटन मे जाकर अलग से भी activity select केआर सकते है जैसे कोई गेम ,स्पोर्ट्स या फिर climbing।
और आप अपनी profile सेक्शन मे जा कर activity goals सेट कर सकते है ,साथ ही बेड टाइम और अपना weight और height का डाटा एसमे fill केआर सकते है।
तथा इसकी सेटिंग मे जाकर आप अपने show होने वाले data की units जैसे distance मीटर मे show करे या km मे और Energy की भी units को अपने मुताबिक change कर सकते है , एवं कुछ app और wearable device या fitness band को भी इसमे connect कर सकते है , साथ ही workout के लिए announcement भी on कर सकते है।
और इस app मे आपको दो प्रकार की theme देखने को मिल जाती है । dark और लाइट।
और इसके tracking preferenceको भी आप सेट कर सकते है , जहा पर इसमे फोन के sensors का इस्तेमाल करके और साथ ही लोकेशन के हिसाब से यह आपकी एक्टिविटी को track कर सके।
Google Fit App GUI Screenshots:
Google Fit: Health and Activity Tracker result Section Google Fit: Health and Activity Tracker setting Google Fit: Health and Activity Tracker Goal Setting And Customization Google Fit: Health and Activity Tracker Live Google Fit: Health and Activity Tracker permission
App GUI Details Information:
अब बात कर लेते है Google Fit app interface के बारे मे तो बड़ा ही simple सा GUI इस app मे आपको को देखने के लिए मिल जाता है , और इसमे आपको मिल जाते है bottom मे तीन options HOME ,Journal ,Profile तो बात करते है सबसे पहले Home के बारे मे जहा आपको ऊपर की तरफ मिल जाता है एक Progress-bar जो की round की आकृति मे है , और वहा पे आपको steps काउंट और Hearts पॉइंट के बारे मे प्रोग्रैस दिख जाती है , उससे जरा सा नीचे आने पर तीन और जानकारी मिल जाती है ,calories burn ,distance (km), और आप कितने टाइम move(Activity ) किए।
उसके बाद आपको मिलती है कुछ heart को healthyरखने की कुछ tips और Physical Activity करने के लिए कुछ motivation WHO के अनुसार ।
उसके बाद एक अगला सेक्शन start होता है जहा पर आपको Daily Goals ,Weekly,Monthly Goals के बारे मे अपनी progress देख सकते है , और आपके द्वारा collect किए गए heart points की भी जानकारी आपको मिल जाती है
Heart Points, American Heart Association (AHA) द्वारा दी गई एक इकाई है, जो की एक निश्चित फ़िज़िकल activity करने पर आपको दिया जाता है ताकि उसके आधार पर आपको अपने activity को monthly या weekly track कर सके।
साथ ही उसके बाद आपको मिल जाते है कुछ advance सेक्शन जिनका इस्तेमाल आप wearable device, smart band को इस app मे कोनेक्ट करके उनका इस्तेमाल कर सकते है जहा पीआर आपको मिलते है,heart rate,Blood pressure data , और अगले सेक्शन मे आपको अपना weight और height का डाटा देना होता है जो आपके calories burn के हिसाब से weight मे आई कमी और बढ़त को track करता है।
बात करे इसके एक प्लस function के बारे मे तो नीचे की तरफ right साइड मे आपको एक plus बटन मिल जाता है वहाँ जा कर आप add blood pressure,Add Weight ,Add Activity , और track workout जैसे functions को use कर सकते है।
How much User-Friendly:
दोस्तो बात कर लेते है एस app के user experienceकी users को ये कैसे पसंद आने वाला है , इसका स्टेप काउंट function आपको बहुत ही पसंद आने वाला है । क्यूकी इसकी accuracy आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है और उसका पूरी तरह आनंद ले पायेगे । सबसे पहले जैसे ही आप app को install करते है , सबसे पहले आपको इसमे अपनी Google अकाउंट या फिर किसी और account से login करना होगा, जिससे की ये आप से संबन्धित कुछ जानकारी अकाउंट के माध्यम से ले सके , उसके बाद आपको physical activity , एवं location की permission देनी होगी। और बस अब आप इस App को मजे से इस्तेमाल कर सकते है।
How much We Like The app:
अब बात कर लेते है हमारी टीम के experience की तो आपको यह बताना चाहूँगा की इस app के कुछ function तो सभी के लिए है, जैसे स्टेप काउंट, caloriesburns, activity tracking लेकिन कुछ functions का लाभ आप तभी उठा पायेगे जब आपके पास एक smart band ,fitness band या wearable OS वाली कोई device होगी क्यूकी इसमे दिये गए कुछ function जैसे heart rate, blood pressure, और भी कई function उसी की मदद से सही से work करेगे।
लेकिन आप बिना किसी अतिरिक्त device के भी इसके काफी functions का आनंद ले सकते है,और उनकी accuracy भी बहुत बेहतर देखी गयी है।
Google Fit App Features:
1. Track Your Activities From Your Phone- like walks , runs and bike ride
2. Track Steps and Distance (KM)
3. Track Calories burn
4. Set Your Activity Goals and Manage it
5. Schedule Your Bed Time
6. Connect Your Favorite Apps and Wearable Device’s
7. Spoken Announcements for Particular Tasks
8. Set Different Themes
9. Records Youractivities and Share it.
Google Fit App Permission Review:
- Location
- Physical Activity
- Camera
- Storage
Permission की बात करें तो Google Fit App total 4 permission लेता है जिसमे से है location, Physical Activity, Storage Permission, Camera permission।
यदि आप storage और Camera permission नहीं देते है फिर भी आप App को पूरी तरह प्रोयोग कर सकते है केवल location permission दे कर और Physical activity permission Allowed करके, यदि आपको अपने Activity को लंबे समय ले लिए store करके रखना है तो आपको storage permission को भी allow करना पड़ेगा।
Some General Information About App:
App Information | Information Details |
App Name: | Google Fit: Health and Activity Tracking |
App Size: | 7.3MB (Varies With Device) |
App Type: | Health & Fitness |
Ads on App Information: | N/A (No Ads) |
Number Of Installs: | 50,000,000+ |
Current Version: | 2.46.22-130 |
Permission Require: | Location, Physical activity |
In-App Products Purchases: | N/A |
App Content Rating: | 3+ Rated |
Developer Info ( Offered By): | Google LLC |
Minimum Android Version Require To Download: | 5.0 and UP |
Google safe Rating: | Google Play Protected |
Google Play store Rating: | 3.9/5 |
BinaryHindi Rating | 3.5/5 |
BinaryHindi Safe Rating: | Safe |
App Download Link: (“https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.fitness&hl=en_IN&gl=US”)
तो कैसा लगा दोस्तो , आपको ये Health & Fitness के बारे मे इतनी सारी जानकारी देने वाला और आपके स्वस्थ को सही बनाए रखने के लिए मददगार google fit app, हमे कमेंट सेक्शन मे जरूर बताए। हम ऐसे ही रोचक और मजेदार Apps Reviews आपके लिए लाते रहेगे तो एसी तरह पढ़ते रहिए हमारी पोस्ट और आपसे फिर मुलाक़ात होगी अगली पोस्ट मे, जब तक के लिए— GOOD BYE !!