Apply for IPO using the Groww Mobile app
ग्रोव App क्या है? | What is Groww App?
ग्रोव एप्प इंडिया का एक Stocks and Mutual Fund Investing platform है। जो की INDIA के सबसे तेज़ी से growth करने वाले apps मे से एक है। ग्रोव एप बहुत सरल और easy to Use app है stocks Investing और Mutual फ़ंड इन्वेस्टिंग के लिए।
ग्रोव एप्प की रेटिंग अभी 4.4/5 मिली है जो की users द्वरा दी है और अभी तक इसको 228,263 लोगों ने Rate किया है। groww app के अभी तक playStore पर 10,000,000+ से भी ज्यादा डौन्लोड हो चुके है।
How Can I apply for IPO using the Groww Mobile app?
Groww App पर IPO खरीदने के लिए नीचे दिये गए steps को carefully follow करें।
Step1: explore वाले section मे जाके नीचे की तरफ IPOs वाला सेक्शन मे जाना है उसके बाद उसमे क्लिक करके IPOs वाले सेक्शन मे चले जाएँ।

Step2: IPOs वाले सेक्शन मे जाकर आपको जो OPEN IPO होंगे उसमे Apply पर क्लिक करना है।

Step3: उसके बाद आप जीतने Lots खरीदने चाहते है उतने Lots number Enter करिए।
Ste4p: Apply पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी UPI-ID और enter करना है उसके बाद cutoff Price को set करना है।
Step5: उसके बाद आपको Individual Investore को select करना है और फिर continue पर क्लिक करना है उसके बाद आपको आपके UPI-App पर जिस App का UPI अपने डाला है उसमे Mandate वाले Section मे आपको एक Payment Request आयेगा।

Step6: Mandate पर जाकर आपको payment को approve कर देना और फिर approx 20min बाद आपका Payment confirm कर दिया जाएगा और apka bids Accept कर ली जाएगी।
How To check IPO Status on Groww?
Groww app पर IPO Status चेक करने के लिए आपको IPOs सेक्शन मे जाकर Status “IPO Status” पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Status दिख जाएगा।
